Encounter in Shopian शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
श्रीनगर, 13 मई (एजेंसी)
Encounter in Shopian जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ शुकरू केलर इलाके में हुई, जहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की घेराबंदी के दौरान छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी और किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल सकी थी।
कश्मीर घाटी में हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है, और सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियानों की संख्या भी बढ़ाई गई है। शोपियां, पुलवामा और कुलगाम जैसे दक्षिण कश्मीर के जिले इन गतिविधियों से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं और ऑपरेशन को सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिलने के बाद स्थिति को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।