ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Encounter in Rohtak: रोहतक में मुठभेड़ के दौरान सुरेंद्र लोहारी घायल, एएसआई पर भी हुई फायरिंग 

कलानौर-बसाना रोड़ के नजदीक हुई मुठभेड़, हत्या में वांछित है बदमाश
Advertisement

रोहतक, 8 नवंबर, निस

Encounter in Rohtak: यहां के नजदीकी गांव गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड में वांछित बदमाश सुरेंद्र लोहारी व पुलिस के बीच रात करीब एक बजे मुठभेड़ हो गई। कुख्यात बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे एक थानेदार को छाती में गोली लगी, लेकिन थानेदार द्वारा बुलेट फ्रूप जैकेट पहनने के चलते उसकी जान बच गई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार व कारतुूस भी बरामद किया है। देर रात कलानौर पुलिस की एक टीम एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कलानौर-बसाना रोड पर खेतों में बने एक कोठरे में गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड में वांछित कुख्यात बदमाश किसी के इंतजार में खड़ा है।

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ से कोठरे को घेर लिया और बदमाश को चेताया कि पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया है, वह आत्मसमर्पण कर दे, इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससे एक गोली एएसआई अमित के सीने में लगी, लेकिन बुलेटफ्रूप जैकेट पहने होने के कारण थानेदार की जान बच गई, पुलिस ने भी कई राउंड जवाबी फायरिंग की और एक गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया, जिसे पुलिस टीम ने तुरंत दबोच लिया और उससे अवैध हथियार छीन लिया।

पुलिस ने उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया, जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है और पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Advertisement
Tags :
Encounter in HaryanaEncounter in Rohtakharyana newsHindi NewsPradeep murder caseSurendra Lohariप्रदीप हत्याकांडरोहतक में मुठभेड़सुरेंद्र लोहारीहरियाणा में मुठभेड़हरियाणा समाचारहिंदी समाचार