Encounter in Rohtak: ऑनर किलिंग मामले में हमले की साजिश रच रहे चार बदमाश गोली लगने से घायल
Encounter in Rohtak: रोहतक में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस को देर रात करीब 11:35 बजे सूचना मिली थी कि काहनी गांव में हुए ऑनर किलिंग...
Encounter in Rohtak: रोहतक में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस को देर रात करीब 11:35 बजे सूचना मिली थी कि काहनी गांव में हुए ऑनर किलिंग मामले की फरार आरोपी सुनीता के पति सूरज की हत्या की साजिश रची जा रही है। ये आरोपी सूरज को लदौत–बोहड़ रोड पर रोककर हमला करने की योजना बना रहे थे।
सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस की टीम ने लदौत–बोहड़ रोड पर नाका लगाकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से चली गोलियों में चारों आरोपी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत PGIMS रोहतक ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि आरोपी ऑनर किलिंग केस से जुड़े विवाद के चलते सूरज को निशाना बनाना चाहते थे।
घायल आरोपियों की पहचान
1. संजू पुत्र धर्मेंद्र, निवासी काहनी, रोहतक (मृतका सपना का भाई)
2. राहुल उर्फ रपड़िया पुत्र बलजीत, निवासी काहनी, रोहतक
3. अंकित उर्फ बाबा पुत्र सुभाष, निवासी रुखी, जिला सोनीपत
4. गौरव पुत्र संदीप, निवासी रुखी, जिला सोनीपत
हथियार व सामान की बरामदगी
02 पिस्टल (30 बोर)
02 देसी कट्टे (315 बोर)
10 जिंदा कारतूस
10 खाली कारतूस
02 मैगज़ीन
01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

