जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ दिन में शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने...
Advertisement
श्रीनगर (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ दिन में शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कुज्जर में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है। दोनों कुलगाम के थे। घेराबंदी और तलाशी अभियान अब भी जारी है।’ बताया गया कि आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया था, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
Advertisement
Advertisement