Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Encounter in Kashmir: कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

Encounter in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दाचीगाम के पास हरवान के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में सोमवार को कम से कम तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

Encounter in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दाचीगाम के पास हरवान के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में सोमवार को कम से कम तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अभियान जारी है।''

Advertisement

यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी कौन थे और किस समूह से जुड़े हुए थे। सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था और पिछले महीने की खुफिया जानकारी से पता चला था कि आतंकवादी संभवत: दाचीगाम इलाके की ओर गए हैं जो श्रीनगर के सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। बहरहाल, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मारे गए तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे या नहीं।

सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। जब सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनी गयी। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाश अभियान तेज कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Advertisement
×