मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Encounter in Hapur: हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का ‘शार्प शूटर' ढेर

हापुड़/लखनऊ, 29 मई (भाषा) Encounter in Hapur: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की साझा टीम ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक ‘‘शार्प शूटर'' को मुठभेड़ में मार...
हापुड़ पुलिस की सांकेतिक फाइल फोटो। स्रोत एक्स अकाउंट @hapurpolice
Advertisement

हापुड़/लखनऊ, 29 मई (भाषा)

Encounter in Hapur: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की साझा टीम ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक ‘‘शार्प शूटर'' को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

बदमाश की पहचान कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य और हत्या एवं महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) जैसे मामलों में फरार नवीन कुमार के रूप में हुई।

STF के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा कि बुधवार की रात को STF की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ हापुड़ थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

यश ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत बदमाश की पहचान गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र सेवा राम के रूप में हुई है।

ADG ने बताया कि वांछित अभियुक्त नवीन कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर काम करता था।

उन्होंने बताया कि बदमाश पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती समेत 20 मामले दर्ज हैं। साथ ही, मकोका के तहत भी मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि कुमार पर सबसे पहले वर्ष 2008 में शस्त्र अधिनियम के तहत सीमापुरी थाने में मामला दर्ज हुआ था। वर्ष 2009 में उसने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कथित रूप से किसी की हत्या कर दी। वर्ष 2010 में कुमार के खिलाफ पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत भी मामला दर्ज किया।

Advertisement
Tags :
encounter in HapurHapur policeHindi NewsNaveen KumarUttar Pradesh PoliceUttar Pradesh special task forceउत्तर प्रदेश पुलिसउत्तर प्रदेश विशेष कार्यबलनवीन कुमारहापुड़ पुलिसहापुड़ में मुठभेड़हिंदी समाचार