गैंगस्टर और STF के बीच सोनीपत में मुठभेड़, 45 हजार का इनामी बदमाश रवि उर्फ लंबा दबोचा, पैर में लगी गोली
सोनीपत, 28 जून (हप्र)
Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत जिले में देर रात स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और एक इनामी गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश रवि उर्फ लंबा के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे दबोच लिया गया। STF की टीम ने मौके से एक पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद की है। रवि राजेश बवाना गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर रवि उर्फ लंबा शुक्रवार देर रात गुप्त रूप से अपने पैतृक गांव बरोना लौटने की फिराक में था। STF को इस बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद एक विशेष टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख रवि ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।
अस्पताल में भर्ती, हत्या सहित कई मामलों में वांछित
घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रवि उर्फ लंबा पर हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 45,000 का इनाम घोषित किया गया था।
STF ने बरामद किए हथियार और बाइक
मुठभेड़ स्थल से STF टीम ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। माना जा रहा है कि वह किसी बड़ी आपराधिक योजना को अंजाम देने की फिराक में था।