Encounter मथुरा में मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश, अपराधों का था लंबा रिकॉर्ड
लखनऊ, 9 मार्च (एजेंसी) Encounter मथुरा में रविवार सुबह पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में वह बदमाश मारा गया, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इस घटना की पुष्टि...
लखनऊ, 9 मार्च (एजेंसी)
Encounter मथुरा में रविवार सुबह पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में वह बदमाश मारा गया, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में हुई, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ फाती उर्फ असद, जो उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला था, को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
फाती कुख्यात अंतरराज्यीय छैमार गिरोह का सरगना था, और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में जघन्य अपराधों के कई मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई राज्यों में अपराधों को अंजाम देता था।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की गिरफ्तारी से न केवल अपराध की इस श्रृंखला पर विराम लगा है, बल्कि क्षेत्र में शांति भी बहाल हुई है।