केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से हादसा टला, यात्री सुरक्षित
Emergency landing of helicopter in Kedarnath
देहरादून/रुद्रप्रयाग, 24 मई (एजेंसी)
Emergency landing of helicopter in Kedarnath: केदारनाथ (Kedarnath) में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपात स्थिति में हेलीपैड से कुछ ही मीटर की दूरी पर उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में छह श्रद्धालुओं समेत 7 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और श्रद्धालुओं को भगवान केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं।
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, घटना सुबह सात बजे की है जब क्रिस्टल एवियेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। इसी बीच, तकनीकी खामी की जानकारी मिलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात स्थिति में उतारा। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।