एलन मस्क के पिता, बहन ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या, 4 जून (एजेंसी) दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार अपराह्न अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया और इस अनुभव को ‘अद्भुत’ और अपने अब तक के ‘सबसे बेहतरीन कामों’ में...
Advertisement
अयोध्या, 4 जून (एजेंसी)
दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार अपराह्न अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया और इस अनुभव को ‘अद्भुत’ और अपने अब तक के ‘सबसे बेहतरीन कामों’ में से एक बताया। एरोल ने पास के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। एरोल ने कहा, ‘यह अद्भुत है, बिल्कुल अद्भुत (अयोध्या यात्रा)। यह मेरे द्वारा अब तक किए गए सबसे अच्छे कामों में से एक है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे देखने आया और मंदिर के पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता, यह बड़ा मंदिर है, यह दुनिया के किसी अजूबे जैसा होगा।’ एरोल अपनी बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क के साथ अपराह्ल करीब ढाई बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचे और शाम चार बजे के बाद वापस रवाना हो गये। राम मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था।
Advertisement
फोटो : प्रेट्र
Advertisement