Elon Musk: एलन मस्क ने खोले कई राज... पत्नी शिवॉन का भारत से खास कनेक्शन, बेटे का नाम ‘शेखर’
Elon Musk: टेस्ला और SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘People by WTF’ में कई अहम खुलासे किए। बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पार्टनर शिवॉन जिलिस के भारतीय मूल से जुड़े होने की...
Elon Musk: टेस्ला और SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘People by WTF’ में कई अहम खुलासे किए। बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पार्टनर शिवॉन जिलिस के भारतीय मूल से जुड़े होने की जानकारी दी।
मस्क ने बताया कि शिवॉन आधी भारतीय हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने एक बेटे के मध्य नाम में ‘शेखर’ शामिल किया है। यह नाम भारतीय-अमेरिकी नोबेल विजेता खगोल भौतिक विज्ञानी सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के सम्मान में रखा गया है।
मस्क ने कहा, “मेरी पार्टनर शिवॉन आधी भारतीय हैं। मेरे एक बेटे का मध्य नाम ‘शेखर’ है, जो भौतिक विज्ञानी सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है।” सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर को 1983 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था और उन्होंने तारों की संरचना और विकास पर महत्वपूर्ण शोध किया था।
शिवॉन जिलिस का भारत से पैतृक संबंध
पॉडकास्ट में जब पूछा गया कि क्या शिवॉन कभी भारत में रहीं, तो मस्क ने स्पष्ट किया कि उनका भारत से संबंध पैतृक है, परवरिश से नहीं। बचपन में ही उन्हें गोद ले लिया गया था। उनके जैविक पिता एक विदेशी छात्र थे जो संभवतः भारत से आए थे। शिवॉन कनाडा में पली-बढ़ीं और येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र व दर्शनशास्त्र में अध्ययन किया।
वर्तमान में वह मस्क की ब्रेन-टेक कंपनी न्यूरालिंक में ऑपरेशन्स और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं। इससे पहले वह OpenAI और Tesla में भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रह चुकी हैं।
कौन हैं शिवॉन जिलिस?
शिवॉन लंबे समय से टेक और एआई क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने IBM, Bloomberg और वेंचर कैपिटल फर्मों में काम किया। 2016 में एआई पर फोकस करते हुए उन्होंने OpenAI जॉइन किया और बोर्ड की सबसे युवा सदस्य बनीं। 2017 में वह न्यूरालिंक से जुड़ीं।
मस्क–शिवॉन के बच्चे
दोनों के चार बच्चे हैं जुड़वां स्ट्राइडर और अजूर, बेटी आर्केडिया और बेटा सेल्डन लिकरगस। मस्क ने स्वीकार किया कि परिवार और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन दोनों मिलकर इसे निभाते हैं।
भारतीय प्रतिभा की सराहना
इसी बातचीत में मस्क ने अमेरिका में भारतीय पेशेवरों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभा ने अमेरिका को बहुत लाभ पहुँचाया है।
H-1B वीज़ा पर मस्क की राय
मस्क ने माना कि इस कार्यक्रम का कुछ जगह दुरुपयोग हुआ है, लेकिन इसे बंद करना “बहुत बड़ा नुकसान” होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि सिस्टम का दुरुपयोग रोकना चाहिए, पर H-1B वीज़ा जारी रहना जरूरी है।

