Ellenabad News: गांव तरकावाली में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर रिश्वत लेता गिरफ्तार
Ellenabad News: ऐलनाबाद क्षेत्र के चोपटा इलाके में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) सिरसा ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी सिरसा टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के गांव तरकावाली में खाद्य एवं...
Ellenabad News: ऐलनाबाद क्षेत्र के चोपटा इलाके में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) सिरसा ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी सिरसा टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के गांव तरकावाली में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विवेक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए बुधवार सुबह रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गांव तरकांवाली के डिपो होल्डर सुभाष चन्द्र ने एसीबी को शिकायत दी थी, 18 नवंबर को फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर विवेक ने उसके डिपो का निरीक्षण किया था और उसकी रिपोर्ट बनाने की एवज में 5000 रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत की सत्यता जांचने के लिए एसीबी टीम ने योजना बनाई और ट्रैप लगाकर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान एसीबी ने रिश्वत की राशि भी बरामद की, जिसके बाद आरोपी निरीक्षक को हिरासत में ले लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है और एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इंस्पेक्टर विवेक करीब 1 साल पहले ही नौकरी लगा है और सिरसा के खाद्य आपूर्ति गोदाम में कार्यरत है।
सिरसा एसीबी ने हाल के दिनों में लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर शिकंजा कसते हुए कई अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है। यह गिरफ्तारी उसी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत विभाग ने जिले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है।
एसीबी अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी सरकारी कार्य में यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं।

