Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Elephant Safari Returns उत्तराखंड में सात साल बाद हाथी सफारी की वापसी

कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व हुए गुलजार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) और राजाजी टाइगर रिजर्व (आरटीआर) में लगभग सात वर्ष बाद हाथी सफारी फिर शुरू हो गई है। कानूनी उलझनों से बाहर आते ही राज्य वन्यजीव सलाहकार परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसके बाद दोनों अभयारण्यों में सफारी को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्तमान पर्यटन सत्र में सीटीआर की ढिकाला और झिरना रेंज तथा आरटीआर की चीला रेंज में हाथी सफारी शुरू कर दी गई है। लंबे अंतराल के बाद सफारी मिलने से पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Advertisement

क्यों रुकी थी हाथी सफारी

तीन अगस्त 2018 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में हाथी सफारी पर रोक लगा दी थी। उसके बाद उच्चतम न्यायालय ने 29 जनवरी 2019 को प्रतिबंध हटा दिया। इसके बाद सफारी पुनः शुरू करने की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ाई गई, जो अब जाकर पूरी हो पाई है।

Advertisement

बच्चों और युवाओं को प्रकृति से जोड़ने का माध्यम

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने कहा कि हाथी सफारी जंगल और वन्यजीवों को निकट से समझने का अनोखा अवसर देती है। यह बच्चों और युवा पीढ़ी को वन संरक्षण से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। हाथी सफारी के माध्यम से वे उन हिस्सों तक भी पहुंच सकेंगे, जहां जिप्सी वाहनों की पहुंच संभव नहीं है।

Advertisement
×