मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Election Voter List : चुनाव आयोग का कड़ा फैसला, गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों को दिखाया बाहर का रास्ता

निर्वाचन आयोग ने 474 और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों को सूची से बाहर किया
सांकेतिक तस्वीर।
Advertisement

Election Voter List : निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले छह वर्षों में चुनाव न लड़ने सहित अन्य मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण 474 और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया है।

इस प्रक्रिया के पहले चरण में, निर्वाचन आयोग ने नौ अगस्त को 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटा दिया।

Advertisement

बयान में कहा गया है, “इसी क्रम में, दूसरे चरण में, निर्वाचन आयोग ने 18 सितंबर को 474 आरयूपीपी को सूची से हटा दिया। यह सूची निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित चुनावों में लगातार छह वर्षों तक भाग न लेने के आधार पर बनाई गई। इस प्रकार, पिछले दो महीनों में 808 आरयूपीपी को सूची से हटा दिया गया है।”

हाल तक 2,520 आरयूपीपी थे। सूची से बाहर करने की प्रक्रिया के बाद, 2,046 आरयूपीपी बचे हैं। इसके अलावा, छह मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और 67 राज्य स्तरीय दल हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsECElection CommissionElection Voter ListHindi Newslatest newsUnrecognized PartyVoter List Disputeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनिर्वाचन आयोगहिंदी समाचार
Show comments