मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Election Theft : राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- पीएम मोदी ने चुनाव चुराया, कांग्रेस अब दिखाएगी सबूत

चुनाव चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं मोदी: राहुल
रैली को संबोधित करते राहुल गांधी। वीडियोग्रैब
Advertisement

Election Theft : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी चुनाव चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं। कांग्रेस देश के युवाओं और "जेनरेशन जेड" को स्पष्ट रूप से दिखाएगी कि भाजपा कैसे चुनाव "चोरी" करती है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही किया है। भाजपा ने " वोट चोरी" के आरोप को "झूठा और निराधार" बताते हुए खारिज किया है और कांग्रेस नेता पर अपनी विफलताओं को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है।

Advertisement

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि "वोट चोरी" का पर्दाफाश करने का सिलसिला जारी है। हमारे पास बहुत सारी सामग्री है। हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे। हम भारत की " जनरेशन जेड" यानी युवाओं को साफ तौर पर दिखा देंगे कि नरेन्द्र मोदी चुनाव चुराकर प्रधानमंत्री बने हैं और भाजपा चुनाव चुराती है।

राहुल गांधी ने कहा कि हम यह साफ तौर पर बता देंगे, इसमें कोई शक नहीं रहेगा। उन्होंने बुधवार के अपने संवाददाता सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने यह दिखाया कि हरियाणा चुनाव कोई चुनाव नहीं था और बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection theftHindi Newslatest newsPM ModiPM Narendra ModiRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments