भाजपा के लिए काम कर रहा चुनाव आयोग : कांग्रेस
पार्टी ने वोटिंग गहन पुनरीक्षण को लेकर की समीक्षा बैठक । दिसंबर में एसआईआर के खिलाफ रैली करने का ऐलान
कांग्रेस ने 9 राज्यों एवं तीन केंद्रशासित प्रदेशों में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच मंगलवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग (ईसी) भाजपा और पीएम मोदी के लिए काम कर रहा है। उसने कहा कि लक्षित तरीके से लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में एसआईआर के विषय पर दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली का आयोजन करेगी। पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में खड़गे ने उन 9 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की, जहां मतदाता सूचियों के एसआईआर की कवायद जारी है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुखों के साथ साथ कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता तथा सचिव भी शामिल हुए।
बैठक ऐसे समय में हुई जब कांग्रेस को हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और उसने कथित वोट चोरी के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। बैठक के बाद खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास पहले से ही कम हो रहा है, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है। आयोग को साबित करना होगा कि वह भाजपा की छाया में काम नहीं कर रहा है। खड़गे ने कहा, ‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि भाजपा वोट चोरी के लिए एसआईआर प्रक्रिया को हथियार बनाने का प्रयास कर रही है। यदि निर्वाचन आयोग इसे नजरअंदाज करता है, तो वह विफलता सिर्फ प्रशासनिक नहीं है। वह संलिप्तता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारे कार्यकर्ता, बीएलओ और जिला, शहर, ब्लॉक अध्यक्ष लगातार सतर्क रहेंगे।’ बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आयोग ने सोमवार को असम के लिए एक अलग विशेष पुनरीक्षण (एसआर) की घोषणा की, जिसमें बीएलए की कोई भूमिका नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केरल विधानसभा ने एसआईआर प्रक्रिया को स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया। यहां तक कि केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी मुख्य निर्वाचन आयुक्त से अनुरोध किया कि राज्य में एसआईआर करने का यह सही समय नहीं है। भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने यही मांग की, लेकिन चुनाव आयोग ने एक न सुनी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि आयोग भाजपा और नरेन्द्र मोदी के लिए काम कर रहा है।
कांग्रेस- एसआईआर का हर तरह से मुकाबला किया जाना चाहिए : राहुल गांधी
नयी दिल्ली (एजेंसी) : राहुल गांधी ने 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में जारी विशेष वोटिंग गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि इसका राजनीतिक, संगठनात्मक एवं कानूनी रूप से मुकाबला किया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान राहुल ने यह भी कहा कि साफ-सुथरी मतदाता सूची प्रदान करना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बजाय वह राजनीतिक दलों पर यह ज़िम्मेदारी डालने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया जल्दबाजी में अपनाई जा रही है और इसका उद्देश्य वास्तविक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना है।

