वोट चोरों काे बचा रहा चुनाव आयोग : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को मतदाता सूचियों से कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने का मामला उठाया और आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र की हत्या करने वालों तथा वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीईसी को बहाने बनाना बंद करके कर्नाटक की सीआईडी को वोट चोरी का सबूत सौंपना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को गलत और निराधार करार दिया।
राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में संवाददाता सम्मेलन में कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि कांग्रेस के मतदाताओं के नाम हटाने का प्रयास सुनियोजित तरीके से किया गया तथा इसमें सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा कि यह ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं है और वह आगे आने वाला है। राहुल ने कहा कि आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 मतदाताओं का नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए। उन्होंने दावा किया कि गोदाबाई महिला के नाम पर 12 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। राहुल ने सवाल किया, ‘जिन नंबर से 12 लोगों के नाम हटाए गए गए, वह किनके नंबर हैं? राहुल ने कहा, ‘इस मामले की जांच कर रही कर्नाटक सीआईडी ने 18 पत्र भेजकर कुछ जानकारियां मांगी... लेकिन यह नहीं दी गई।’ उन्होंने कहा, ‘देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जी से हमारी मांग है कि कर्नाटक की सीआईडी जो सबूत मांग रही है, आप उन्हें सात दिन के अंदर दे दीजिए। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो पूरा हिंदुस्तान मान लेगा कि आप संविधान की हत्या में शामिल हैं और वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं।’ आयोग ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति द्वारा हटाया नहीं जा सकता, जैसा कि राहुल ने गलत धारणा बनाई है।
नेपाल और बांग्लादेश जैसी अशांति पैदा करने का प्रयास : भाजपा
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि राहुल घुसपैठिए को बचाने की राजनीति करते हैं। उन्होंने राहुल पर अराजकता फैलाने तथा भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसी अशांति पैदा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को भी झूठा विमर्श करार दिया।