चुनाव आयोग ‘पक्षपाती अंपायर’ : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत गुजरात में पार्टी के जिला इकाई प्रमुखों को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर ‘पक्षपाती’ होने का आरोप लगाया। कांग्रेस की सुरेंद्रनगर जिला इकाई के प्रमुख नौशाद सोलंकी ने कहा, ‘क्रिकेट में अगर आप बार-बार आउट हो जाते हैं, तो आप खुद पर शक करने लगते हैं। लेकिन फिर आपको अहसास होता है कि आप अपनी गलती की वजह से आउट नहीं हो रहे। यह अंपायर है जो पक्षपाती है। राहुल जी ने यह बात कही और हमें भरोसा दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम 2017 के गुजरात चुनाव निर्वाचन आयोग की संदिग्ध मतदाता सूची के कारण हारे थे।’
राहुल ने देश की तुलना मंदिर से करते हुए कहा कि भाजपा-संघ यह नियंत्रित कर रहे हैं कि किसे क्या प्रसाद के रूप में मिलेगा। सोलंकी ने राहुल के हवाले से कहा, ‘वे (भाजपा-आरएसएस) तय करते हैं कि अगर कोई अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से आता है और अगर अदाणी या अंबानी आते हैं तो क्या दिया जाना चाहिए।’