ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निर्वाचन आयोग का दलों संग संवाद शुरू, मायावती से की मुलाकात

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक और नियमित संवाद पर जोर देने की पहल के तहत मंगलवार को बसपा अध्यक्ष मायावती से बातचीत की। इस मौके पर बसपा के महासचिव सतीश...
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक और नियमित संवाद पर जोर देने की पहल के तहत मंगलवार को बसपा अध्यक्ष मायावती से बातचीत की। इस मौके पर बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और पार्टी कोषाध्यक्ष श्रीधर मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ निर्वाचन सदन में बसपा नेतृत्व से बात की। चुनाव निकाय ने रचनात्मक चर्चा की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को समझते हुए राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू की है। इसके तहत पार्टी प्रमुख अपने सुझाव और चिंताओं को सीधे आयोग के साथ साझा कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा किसी राजनीतिक दल के साथ की गई इस तरह की यह पहली बातचीत है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आप, माकपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल हैं। लगभग 50 क्षेत्रीय मान्यता प्राप्त पार्टियां हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement