Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बजा चुनावी बिगुल : दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, आठ को नतीजे

नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी) दिल्ली में चुनावी बिगुल बज गया है। यहां की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए। -ट्रिब्यून फोटो : मुकेश अग्रवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी)

दिल्ली में चुनावी बिगुल बज गया है। यहां की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की।

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी। उम्मीदवार 20 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह एक चरण का चुनाव है... हमने जानबूझकर बुधवार को वोटिंग रखी है ताकि अधिक लोग मतदान करने के लिए बाहर आएं... जैसा कि हमने महाराष्ट्र में किया।’ उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर और तमिलनाडु में इरोड विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी इसी कार्यक्रम के अनुसार होंगे।

चुनाव से पहले आने वाले केंद्रीय बजट के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘हम कैबिनेट सचिव को लिखेंगे कि केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया जा सकता, जिससे सभी के लिए समान अवसर प्रभावित हों।’

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। बहुमत के लिए 36 विधायकों की आवश्यकता होगी। साल 2020 के चुनाव में आप ने 62 और 2015 में 67 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया था। भाजपा को क्रमश: आठ और तीन सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था, जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था।

महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी को लेकर चेताया

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर की गयी विवादित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, महिलाओं के बारे में गंदी टिप्पणियां नहीं होनी चाहिए। यदि कोई करता है, तो शर्मनाक है, उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए। चुनाव में किसी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए हद पार की, तो मामला दर्ज कराया जाएगा।

4.5 करोड़ वीवीपैट पर्चियों में एक भी विसंगति नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट पर्चियों से वोटों की गिनती में एक भी विसंगति नहीं पाई गयी। उन्होंने कहा कि 67000 से अधिक वीवीपैट की जांच व 4.5 करोड़ से अधिक पर्चियों का सत्यापन किया जा चुका है। साल 2019 के बाद से नयी मशीनों के साथ एक वोट का अंतर भी नहीं पाया गया।’

‘ जनता से विकसित दिल्ली बनाने और लोगों की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूं।’ -जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष

‘यह चुनाव काम और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। हम जरूर जीतेंगे।’ -अरविंद केजरीवाल, आप प्रमुख

‘लोगों को दिल्ली के गैस चैंबर से खुद को बचाने के लिए वोट करना चाहिए।’ -काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, कांग्रेस प्रभारी

Advertisement
×