Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ekta Ka Mahakumbh : प्रयागराज रूट पर इंडिगो ने टिकट रेट किए स्थिर, रोजाना उड़ रही दोगुनी फ्लाइट्स

इंडिगो ने की प्रयागराज की उड़ानों के किराए में 30-50 प्रतिशत तक की कमी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा)

Ekta Ka Mahakumbh : एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कहा कि प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया स्थिर हो गया है और उसने महाकुंभ के लिए इस मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 900 कर दी है।

Advertisement

यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते प्रयागराज की उड़ानों पर किराए में बढ़ोतरी को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है। सरकार ने एयरलाइन कंपनियों से टिकट की कीमतें स्थिर रखने के साथ-साथ इस मार्ग पर और अधिक उड़ानें संचालित करने को कहा है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी को समाप्त होगा।

पहले से सक्रिय की गई अतिरिक्त क्षमता के अलावा, इंडिगो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क के अन्य हिस्सों से क्षमता का पुनः आवंटन करने पर भी काम कर रही है, ताकि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक उड़ानें जोड़ी जा सकें। इंडिगो ने बयान में कहा, “एयरलाइन ने किराए को स्थिर रखना भी सुनिश्चित किया है।

अपने सभी ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि इंडिगो ने प्रयागराज की उड़ानों के किराए में 30-50 प्रतिशत तक की कमी की है। एयरलाइन के अनुसार, उसने महाकुंभ अवधि के दौरान प्रयागराज हवाई अड्डे से उड़ानों की संख्या और सीट क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

बयान के अनुसार, “इस विशेष अवधि के लिए, एयरलाइन अब प्रयागराज से/के लिए 1,65,000 से अधिक सीटों का संचालन करेगी, जो हवाई अड्डे की इसकी सामान्य क्षमता से दोगुनी से भी अधिक है।”कंपनी ने बयान में कहा, “इस अवधि के दौरान, इंडिगो प्रयागराज को भारत में 10 स्थानों से जोड़ेगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और भुवनेश्वर से मौजूदा संपर्क के अलावा अहमदाबाद, कोलकाता और जयपुर से उड़ानें भी शामिल होंगी।” इसके अलावा, इंडिगो ने कहा कि उसने प्रयागराज से/के लिए मौजूदा मार्गों पर बड़े विमान ए321 के परिचालन और फेरे बढ़ाकर क्षमता में वृद्धि की है।

इंडिगो ने कहा, “कुल मिलाकर, एयरलाइन प्रयागराज से/के लिए लगभग 900 उड़ानें संचालित करेगी, जो कि 490 नियमित सेवाओं की तुलना का लगभग दोगुना हैं।'' प्रयागराज की उड़ानों के लिए अत्यधिक किराया वसूले जाने के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को एयरलाइन कंपनियों से उचित टिकट कीमतें बनाए रखने को कहा था। साथ ही, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय से कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था।

Advertisement
×