Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Eijaz Religion Change : एजाज खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पवित्रा के साथ रिश्ते में धर्म कभी नहीं रहा मुद्दा

पवित्रा पुनिया ने ब्रेकअप के लिए धर्म को कारण बताए जाने की अफवाहों का किया खंडन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)

टेलीविजन एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और एजाज खान बिग बॉस 14 के दौरान एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। उन्होंने घर के बाहर भी अपने रिश्ते को जारी रखा। हालांकि, पिछले साल सितंबर में वो दोनों अलग हो गए। हाल ही में पवित्रा पुनिया ने अपने ब्रेकअप के लिए धर्म को कारण बताए जाने की अफवाहों का खंडन किया है। अब एजाज खान ने भी कहा है कि उनके रिश्ते में धर्म कोई मुद्दा नहीं था।

Advertisement

एजाज खान का कहना है कि पवित्रा पुनिया के साथ उनके रिश्ते में धर्म कभी मुद्दा नहीं रहा। अभिनेता ऐसे परिवार से आते हैं जहां सभी धर्मों के लोग हैं। अभिनेता, जिन्होंने फिल्मी जगत में तीन दशक से अधिक समय बिताया है। सभी त्योहारों और धर्मों को मनाते हैं। उनके पिता को दोस्तों से फोन आ रहे हैं कि क्या आपके बेटे ने अपनी प्रेमिका से इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा है।

वह बहुत दुखी हैं क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला तो वह सबसे ज्यादा खुश थे। उनके रिश्ते में धर्म कभी भी मापदंड नहीं था लेकिन किसी तरह जब यह खत्म हो गया है तो इसे घसीटा जा रहा है।"उन्होंने आगे कहा, "इस तरह के व्यक्तिगत दावे न केवल एक अभिनेता के निजी जीवन को प्रभावित करते हैं बल्कि उन्हें पेशेवर असफलताओं का भी सामना करना पड़ता है।" उनकी ओर से आगे कहा कि पवित्रा ने स्पष्ट किया है कि धर्म कभी भी उनके अलग होने का कारण नहीं था।

बता दें कि पवित्रा पुनिया ने हाल ही में इस पर स्पष्ट कहा था, "एजाज अपने नए प्रोजेक्ट की रिलीज के दौरान आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति बालाजी और सिद्धिविनायक मंदिर गए थे। इस तरह के दावे से यह संकेत मिलता है कि उन्होंने इस विषय को नहीं उठाया था।"

जब पवित्रा से पूछा गया कि क्या धर्म उनके ब्रेकअप के प्रमुख कारणों में से एक था तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं। धर्म कभी कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने खुद अपने रिश्ते की शुरुआत में कहा था कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी। अब केवल धर्म परिवर्तन वाले हिस्से का इस्तेमाल किया जा रहा है और बाकी को छोड़ दिया गया है।

एजाज ने वास्तव में दिवाली और गणेश चतुर्थी मनाई है जब वह पवित्रा के साथ रह रहे थे। यह सब वास्तविक समय में होने वाले नतीजे हैं और लोगों को इसका दूसरे पक्ष पर पड़ने वाले प्रभाव का एहसास होना चाहिए।"

Advertisement
×