एयर इंडिया की आठ उड़ानें रद्द, इंडिगो के विमान में खराबी
मुंबई, 20 जून (एजेंसी)
दिल्ली से पुणे के लिए शुक्रवार को रवाना हुए एयर इंडिया के एक विमान से पक्षी टकरा गया, जिसके बाद इसकी वापसी की उड़ान रद्द करनी पड़ी। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विमान पुणे में सुरक्षित उतर गया और उसके बाद ही पक्षी के टकराने की बात पता चली। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा सात अन्य फ्लाइट्स रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से रद्द कर दी गयीं। इनमें चार अंतर्राष्ट्रीय- दुबई से चेन्नई (एआई906), दिल्ली से मेलबर्न (एआई308), मेलबर्न से दिल्ली (एआई309) और दुबई से हैदराबाद (एआई2204) शामिल हैं। रद्द की गयी घरेलू फ्लाइट्स में अहमदाबाद से दिल्ली (एआई456), हैदराबाद से मुंबई (एआई-2872) और चेन्नई से मुंबई (एआई571) शामिल हैं।
इस बीच, इंडिगो के मदुरै जा रहे विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद उसे वापस चेन्नई लाया गया। विमान में 68 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को उचित सुरक्षा उपायों के साथ विमान से उतारा गया।
अहमदाबाद हादसा : 220
मृतकों की शिनाख्त
अहमदाबाद : अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गये 270 लाेगों में से 220 की पहचान डीएनए मिलान के जरिये कर ली गयी है और 202 के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह जानकारी दी।