मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देशभर में एसआईआर शुरू करने की कवायद तेज

चुनाव आयुक्तों ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से की मुलाकात
सांकेतिक चित्र।
Advertisement

देशभर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए अपनी तैयारियों को तेज करते हुए बुधवार को निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों में पिछले एसआईआर के अनुसार मौजूदा मतदाता सूची के मिलान संबंधी कवायद की प्रगति का आकलन किया। एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, बूथ स्तर के अधिकारियों और बूथ स्तर के एजेंट की नियुक्ति और प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की, जिन्हें राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किया जाता है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्तों एसएस संधू तथा विवेक जोशी ने तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मुलाकात की।

Advertisement

दो दिवसीय यह बैठक सितम्बर के बाद से दूसरी बार हो रही है। आयोग के शीर्ष अधिकारियों में एक राय यह है कि एसआईआर को चरणों में आयोजित किया जाना चाहिए, जिसकी शुरुआत उन राज्यों से की जानी चाहिए, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में और भी राज्य शामिल किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं या होने वाले हैं, वहां इस कवायद को अभी नहीं किया जायेगा, क्योंकि जमीनी स्तर पर चुनाव तंत्र इसमें व्यस्त है और वह एसआईआर पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएगा।

Advertisement
Show comments