मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘गुजरात समाचार’ पर ईडी का छापा, राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना

अहमदाबाद/नयी िदल्ली, 16 मई (एजेंसी) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रमुख गुजराती समाचार पत्र ‘गुजरात समाचार’ के परिसरों पर यहां छापेमारी के बाद उसके मालिकों में से एक बाहुबली शाह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य आधार पर हाईकोर्ट से...
Advertisement

अहमदाबाद/नयी िदल्ली, 16 मई (एजेंसी)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रमुख गुजराती समाचार पत्र ‘गुजरात समाचार’ के परिसरों पर यहां छापेमारी के बाद उसके मालिकों में से एक बाहुबली शाह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य आधार पर हाईकोर्ट से 15 दिन की अंतरिम जमानत मिल गयी।

Advertisement

कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात समाचार को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अख़बार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज दबाने की एक और साजिश है। जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मोदी जी ने सिद्ध किया है कि आलोचकों को गिरफ्तार कराना डरे हुए तानाशाह की पहली निशानी है।’

Advertisement
Show comments