कर्नाटक में कांग्रेस सांसद-विधायकों पर ईडी के छापे पार्टी विभाजन की ‘साजिश’: खड़गे
कलबुर्गी, 11 जून (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कर्नाटक में पार्टी के एक सांसद और तीन विधायकों से जुड़े परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को राज्य में पार्टी को विभाजित करने की ‘साजिश’ करार दिया। उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा का नाम लिए बिना दावा किया कि कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है और इसका उद्देश्य राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी में मतभेद उत्पन्न कर इससे फायदा उठाना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि ऐसा करने वाले अपने प्रयासों में सफल नहीं होंगे क्योंकि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं। खड़गे ने कहा, ‘मुझे विस्तृत जानकारी नहीं है। मुझे टीवी से जानकारी मिली है। स्वाभाविक रूप से, अगर ईडी ने ऐसा किया है, तो वे शुरू से ही कांग्रेस से नाराज हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि वे अब किसी ऐसी बात के लिए उन्हें परेशान करते हैं, जो कि चुनाव के दौरान घटित हुई थी, तो यह सही नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को वाल्मीकि घोटाले से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के तहत बेल्लारी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ई. तुकाराम और पार्टी के तीन विधायकों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इनमें तुकाराम और विधायकों नारा भरत रेड्डी (बेल्लारी शहर), जे एन गणेश (कांपली) और एन टी श्रीनिवास (कुडलिगी) के आवास शामिल हैं। ईडी यह कार्रवाई कॉरपोरेट के धन के दुरुपयोग के आरोप की जांच के तहत कर रही है। इस बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा, ‘वे ऐसा कह सकते हैं। यह मामला ईडी पर छोड़ दिया गया है। मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं करूंगा। इस तरह की जांच होती रहती है।’ खड़गे ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि चुनाव के दौरान कौन कितना खर्च करता है। उनके सभी उत्पीड़न के बावजूद, हमारे सभी विधायक एकजुट हैं और यह कर्नाटक में कोई नई बात नहीं है।