मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नकली सॉफ्टवेयर बेचकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर पर ED का छापा

Fake call center: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उस ‘‘फर्जी'' कॉल सेंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के तहत दिल्ली में छापे मारे, जिस पर ‘‘नकली'' सॉफ्टवेयर की बिक्री का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। आधिकारिक...
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Fake call center: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उस ‘‘फर्जी'' कॉल सेंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के तहत दिल्ली में छापे मारे, जिस पर ‘‘नकली'' सॉफ्टवेयर की बिक्री का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 10 बजे खानपुर में तीन परिसरों पर छापे मारे गए और तलाशी अभी जारी है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार की जा रही है।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ लोग एक कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे, जो ‘माइक्रोसॉफ्ट विंडोज' जैसे असली सॉफ्टवेयर के नाम पर ‘‘नकली'' सॉफ्टवेयर बेचकर अमेरिका जैसे देशों में नागरिकों को ठग रहे थे। जांच एजेंसी को संदेह है कि पिछले कुछ वर्षों (2016-17 से 2024-25) के दौरान विदेशी धन प्रेषण के रूप में 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है।

Advertisement
Tags :
fake call center