IT raid in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में माइनिंग जोन पर आयकर विभाग की रेड, संचालक के ठिकानों पर छापेमारी
IT raid in Charkhi Dadri: यह कार्रवाई माइनिंग क्षेत्र के कार्यालय और संचालक के निवास स्थान पर की जा रही
चरखी दादरी, 18 फरवरी (हप्र)
IT raid in Charkhi Dadri: चरखी दादरी जिले के अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में आज सुबह छापेमारी की गई है जो अब भी जारी है। वहीं छापेमारी के कारण माइनिंग बंद है और बड़ी संख्या में ट्रक यहां फंस गए हैं।
इनकम टैक्स की टीम डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की अगुआई में चरखी दादरी पहुंची । जहां अटेला कलां में माइनिंग कंपनी माइनिंग के दो कंपनियों के कार्यालय पर छापेमारी कर रही है।
इस दौरान मौके पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। शुरुआती जानकारी के अनुसार 22 लोगों की टीम छापेमारी में जुटी हुई है।
वहीं चरखी दादरी स्थित निवास स्थान पर भी माइनिंग कंपनी संचालक के आवास के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं और वहां भी छापेमारी की सूचना मिली है।
छापा मारने पहुंची आईटी की टीम। हप्रटीम द्वारा अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है । टीम की छापेमारी के कारण बड़ी संख्या में यहां डंपर फस गए हैं और कामकाज पूरी तरह से बंद है जिसके चलते ट्रक ड्राइवर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।