मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ED ने की अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर के ‘फर्जी' बैंक गारंटी मामले में तीसरी गिरफ्तारी

Reliance Power Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी समूह की कंपनी ‘रिलायंस पावर' (Reliance Power)के खिलाफ 68 करोड़ रुपये की कथित फर्जी बैंक गारंटी जारी करने से जुड़ी मनीलांड्रिंग जांच के सिलसिले में तीसरी गिरफ्तारी की है। आधिकारिक...
Advertisement

Reliance Power Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी समूह की कंपनी ‘रिलायंस पावर' (Reliance Power)के खिलाफ 68 करोड़ रुपये की कथित फर्जी बैंक गारंटी जारी करने से जुड़ी मनीलांड्रिंग जांच के सिलसिले में तीसरी गिरफ्तारी की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अमर नाथ दत्ता नामक व्यक्ति को धन शोधन निवावरण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया। एक विशेष अदालत ने उसे चार दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

संघीय जांच एजेंसी ने इस जांच के तहत रिलायंस पावर के पूर्व सीएफओ अशोक कुमार पाल और ओडिशा स्थित बिस्वाल ट्रेडलिंक नामक कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) पार्थ सारथी बिस्वाल को गिरफ्तार किया है।

यह मामला सूचीबद्ध कंपनी रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड की ओर से सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) को जमा की गई 68.2 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी से संबंधित है, जो ‘‘फर्जी'' पाई गई।

यह कंपनी पहले महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। ED ने आरोप लगाया था कि बिस्वाल ट्रेडलिंक व्यापारिक समूहों के लिए ‘‘फर्जी'' बैंक गारंटी उपलब्ध कराने का गिरोह चलाती थी। रिलायंस समूह ने पहले कहा था कि अनिल अंबानी ‘‘बॉर्ड ऑफ रिलायंस पावर लिमिटेड में 3.5 साल से अधिक समय से नहीं हैं और उनका इस मामले से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं है।''

मनीलांड्रिंग का यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा नवंबर 2024 में दर्ज की गई एक प्राथमिकी से जुड़ा है। इसमें आरोप लगाया गया था कि बिस्वाल ट्रेडलिंक आठ प्रतिशत कमीशन पर ‘‘फर्जी'' बैंक गारंटी जारी करने में शामिल थी।

Advertisement
Tags :
Anil Ambani caseED case Anil AmbaniHindi NewsReliance Powerअनिल अंबानी केसईडी केस अनिल अंबानीरिलायंस पावरहिंदी समाचार
Show comments