ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ED ने छापेमारी के बाद कोल्डप्ले, दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री में अनियमितताएं पाईं

मनीलांड्रिंग जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद मिली अनियमितता
Advertisement

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा)

Diljit Dosanjh Concert: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले' और गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी' ‘कॉन्सर्ट' (संगीत समारोहों) के टिकटों की ‘कालाबाजारी' संबंधी मनीलांड्रिंग जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद कथित अनियमितताओं का पता लगाया है।

Advertisement

निदेशालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। ईडी ने बताया कि शुक्रवार को पांच राज्यों - दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), राजस्थान (जयपुर), कर्नाटक (बेंगलुरु) और पंजाब (चंडीगढ़) में 13 स्थानों पर छापे मारे गए।

संघीय एजेंसी ने कहा कि टिकट सामान्यतः जोमैटो, बुकमायशो और अन्य मंचों पर उपलब्ध होती हैं लेकिन जब मांग बहुत अधिक होती है तो ये टिकट जल्दी बिक जाती हैं जिससे लोगों को वैकल्पिक स्रोतों की तलाश करनी पड़ती है।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईडी द्वारा की गई छापेमारी और जांच से कई ऐसे व्यक्तियों का पता लगा, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे टिकट उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते हैं। इनमें नकली टिकट भी शामिल होते हैं।''

इसमें बताया गया कि टिकट बिक्री ‘‘घोटाले'' में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड आदि जैसी कई सामग्री जब्त की गई हैं जो ‘‘अपराध को साबित करती हैं।''

बयान में कहा गया है कि टिकटों की अवैध बिक्री, इन घोटालों का समर्थन करने वाले वित्तीय नेटवर्क की जांच करना तथा ऐसी अवैध गतिविधियों से हुई आय का पता लगाने के लिए छापे मारे गए।

Advertisement
Tags :
Diljit DosanjhDiljit Dosanjh ConcertDiljit Dosanjh Concert TicketsED raidHindi NewsRock Band Coldplayईडी का छापादिलजीत दोसांझदिलजीत दोसांझ कॉन्सर्टदिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट टिकटरॉक बैंड कोल्डप्लेहिंदी समाचार