Ease of Justice : पीएम मोदी का ‘ईज ऑफ जस्टिस’ पर जोर, कहा- कानूनी भाषा सरल कीजिए, न्याय सबके लिए सुलभ बनाइए
Ease of Justice : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जीवन और कारोबार को आसान बनाने के लिए न्याय में सुगमता जरूरी है। उन्होंने कानूनी भाषा को सरल बनाने का आह्वान किया ताकि न्याय चाहने वाले इसे समझ सकें।
विधिक सहायता वितरण तंत्र को सशक्त बनाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय तभी सुनिश्चित किया जा सकता है जब न्याय सभी को मिले, चाहे उनकी सामाजिक या वित्तीय पृष्ठभूमि कुछ भी हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्याय सभी के लिए उपलब्ध होना चाहिए तथा जीवन और व्यापार को आसान बनाने के लिए न्याय में सुगमता आवश्यक है। सरकार ने हाल के वर्षों में ‘‘न्याय की सुगमता'' में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं तथा इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी। कानून की भाषा ऐसी होनी चाहिए जो न्याय चाहने वालों को समझ में आए।
पीएम मोदी ने कहा कि जब लोग कानून को अपनी भाषा में समझते हैं, तो इससे बेहतर अनुपालन होता है और मुकदमे कम होते हैं। फैसले और कानूनी दस्तावेज स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
