Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ease of Justice : पीएम मोदी का ‘ईज ऑफ जस्टिस’ पर जोर, कहा- कानूनी भाषा सरल कीजिए, न्याय सबके लिए सुलभ बनाइए

जीवन को आसान बनाने के लिए न्याय में सुगमता जरूरी, कानूनी भाषा सरल होनी चाहिए: मोदी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी। फोटो स्रोत @NarendraModi via PTI
Advertisement

Ease of Justice : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जीवन और कारोबार को आसान बनाने के लिए न्याय में सुगमता जरूरी है। उन्होंने कानूनी भाषा को सरल बनाने का आह्वान किया ताकि न्याय चाहने वाले इसे समझ सकें।

विधिक सहायता वितरण तंत्र को सशक्त बनाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय तभी सुनिश्चित किया जा सकता है जब न्याय सभी को मिले, चाहे उनकी सामाजिक या वित्तीय पृष्ठभूमि कुछ भी हो।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्याय सभी के लिए उपलब्ध होना चाहिए तथा जीवन और व्यापार को आसान बनाने के लिए न्याय में सुगमता आवश्यक है। सरकार ने हाल के वर्षों में ‘‘न्याय की सुगमता'' में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं तथा इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी। कानून की भाषा ऐसी होनी चाहिए जो न्याय चाहने वालों को समझ में आए।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि जब ​​लोग कानून को अपनी भाषा में समझते हैं, तो इससे बेहतर अनुपालन होता है और मुकदमे कम होते हैं। फैसले और कानूनी दस्तावेज स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

Advertisement
×