मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Earthquake in Philippines : भूकंप के शक्तिशाली झटकों से 5 व्यक्तियों की मौत, आसपास के तटीय क्षेत्रों को कराना पड़ा खाली

राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि संभावित क्षति का आकलन किया जा रहा है
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

Earthquake in Philippines : दक्षिणी फिलीपीन के पास शुक्रवार सुबह 7.4 तीव्रता का भूकंप आने के कारण 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, इससे भूस्खलन हुआ, अस्पतालों और विद्यालयों को नुकसान पहुंचा। फिलहाल सुनामी की चेतावनी के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा। हालांकि, सुनामी की चेतावनी बाद में वापस ले ली गई।

इस बीच, फिलीपीन के भूकंप वैज्ञानिकों ने दक्षिणी क्षेत्र में 6.9 तीव्रता का एक और भूकंप आने की सूचना दी। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि संभावित क्षति का आकलन किया जा रहा है। सुरक्षित स्थिति होने पर बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया जाएगा। फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि इस भूकंप से नुकसान होने तथा बाद में और झटकों की आशंका है। भूकंप का केंद्र मनाय शहर से लगभग 43 किलोमीटर पूर्व में दावाओ ओरिएंटल प्रांत के पास समुद्र में स्थित था। सरकार के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक एडनार दयांगिरांग ने टेलीफोन पर ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि कम से कम पांच लोग मारे गए हैं।

Advertisement

मारे गए लोगों में दो मरीज भी शामिल हैं, जिनकी भूकंप के दौरान अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि साथ ही एक निवासी की दावाओ ओरिएंटल के माटी शहर में मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। दयांगिरांग ने बताया कि दावाओ ओरिएंटल के निकट दावाओ डी ओरो प्रांत के पंतुकन कस्बे के एक सुदूर सोने की खदान वाले गांव में भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में दो ग्रामीणों की मौत हो गई तथा कई अन्य को सेना और नागरिक स्वयंसेवकों ने बचा लिया।

हालांकि वे घायल हो गए। नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो चतुर्थ ने बताया कि कई इमारतों की दीवारों में दरारें आ गईं, जिनमें दावाओ शहर का एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है। हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन जारी है और कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है।

Advertisement
Tags :
Earthquakeearthquake in davaoearthquake in philippinesHindi NewsPresident Ferdinand Marcos Jrtsunami in philippinesTsunami WarningWorld newsदावाओ में भूकंपफिलीपीन में भूकंपफिलीपीन में सुनामीभूकंपवर्ल्ड न्यूजसुनामी चेतावनीहिंदी समाचार
Show comments