Earthquake In Nepal : नेपाल में भूकंप से सड़कोंं पर निकले लोग, पश्चिमी इलाके में महसूस किए गए झटके
पश्चिमी नेपाल में 4.9 तीव्रता का भूकंप
Advertisement
Earthquake In Nepal : पश्चिमी नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत में बृहस्पतिवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 1:08 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र बझांग जिले के दंतोला क्षेत्र में स्थित था। बझांग जिला काठमांडू से लगभग 475 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। पड़ोसी जिलों बाजुरा, बैतड़ी और दारचुला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Advertisement
भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। नेपाल सबसे सक्रिय विवर्तनिक क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच) में से एक में स्थित है, जो इसे भूकंपों के प्रति बेहद संवेदनशील बनाता है। यहां हर साल कई भूकंप आते हैं।
Advertisement