ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Earthquake in NCR & Bihar: तीन घंटे के भीतर बिहार से लेकर दिल्ली तक डोली धरती, लोग घरों से बाहर निकले

Earthquake in NCR: भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं
सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पीटीआई फोटो
Advertisement

एजेंसी/हप्र, नयी दिल्ली/फरीदाबाद, 17 फरवरी

Earthquake in NCR & Bihar: राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार की क्षति होने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एनसीआर में सुबह 5.37 बजे आए भूकंप के झटकों के बाद लगभग 8.02 बजे बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने सभी से शांत रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह किया, साथ ही संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबरें हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए।

सतह से पांच या दस किलोमीटर नीचे उत्पन्न होने वाले भूकंप, सतह से काफी नीचे उत्पन्न होने वाले भूकंपों की तुलना में अधिक क्षति पहुंचाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि झील पार्क क्षेत्र में हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते हैं।

वर्ष 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था। दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट कर लोगों से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया। दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली!''

उसने लोगों से आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने का भी आग्रह किया।  भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘दिल्ली में अभी-अभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित हों।'' ‘आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी आतिशी के पोस्ट को साझा किया और कहा कि वह सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा ,‘‘ दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, जिससे हम नींद से जाग गए। मैं उम्मीद करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ हों।''

Advertisement
Tags :
EarthquakeEarthquake in DelhiEarthquake in NCREarthquake in NCR and BiharHindi Newsएनसीआर में भूकंपदिल्ली में भूकंपबिहार में भूकंपभूकंपहिंदी समाचार

Related News