मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Earthquake in Gujarat: गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, अभी नुकसान की सूचना नहीं

Earthquake in Gujarat: 23 दिसंबर को भी 3.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था
प्रतीकात्मक फोटो।
Advertisement

अहमदाबाद, एक जनवरी (भाषा)

Earthquake in Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले (Kutch District) में बुधवार सुबह 3.2 तीव्रता (Magnitude) का भूकंप (Earthquake) आया। भूकंप अनुसंधान संस्थान (Institute of Seismological Research - ISR) ने यह जानकारी दी।

Advertisement

जिला प्रशासन (District Administration) ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत (Casualty) होने या संपत्ति को नुकसान (Property Damage) पहुंचने की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित आईएसआर (ISR) के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर दर्ज किए गए, जिसका केंद्र (Epicenter) भचाऊ (Bhachau) से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व (North-Northeast) में स्थित था।

पिछले महीने, इस क्षेत्र (Region) में तीन से अधिक तीव्रता (Magnitude) की चार भूकंपीय गतिविधियां (Seismic Activities) दर्ज की गईं, जिनमें तीन दिन पहले आया 3.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है, जिसका केंद्र भी भचाऊ (Bhachau) के निकट था।

23 दिसंबर को भी आया था भूकंप

आईएसआर (ISR) के अनुसार, 23 दिसंबर को जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था और सात दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल 18 नवंबर को कच्छ (Kutch) में चार तीव्रता का भूकंप आया था।

आईएसआर (ISR) के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 15 नवंबर को उत्तर गुजरात (North Gujarat) के पाटण (Patan) में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

भूकंप के लिहाज से उच्च संवेदनशील क्षेत्र

गुजरात (Gujarat) भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाले संवेदनशील क्षेत्र (High-Risk Seismic Zone) में आता है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Gujarat State Disaster Management Authority - GSDMA) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 200 वर्षों में गुजरात में नौ बड़े भूकंप (Major Earthquakes) आए।

जीएसडीएमए (GSDMA) के अनुसार, 26 जनवरी 2001 को कच्छ (Kutch) में आया भूकंप पिछली दो सदी में भारत (India) में आया तीसरा सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप (Destructive Earthquake) था। भूकंप (Earthquake) में जिले के कई कस्बे (Towns) और गांव (Villages) लगभग पूरी तरह तबाह (Destroyed) हो गए थे, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए (Fatalities) और 1.67 लाख अन्य घायल (Injured) हुए थे।

Advertisement
Tags :
EarthquakeEarthquake in GujaratEarthquake in KutchGujarat NewsHindi Newsकच्छ में भूकंपगुजरात में भूकंपगुजरात समाचारभूकंपहिंदी समाचार