Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

E-Rickshaw Fire दिल्ली ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर भीषण आग, दो की मौत से मचा हड़कंप

नयी दिल्ली, 9 जून (एजेंसी) राजधानी दिल्ली एक बार फिर आग की लपटों में जल उठी। पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में रविवार देर रात एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर अचानक आग भड़क उठी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 जून (एजेंसी)

राजधानी दिल्ली एक बार फिर आग की लपटों में जल उठी। पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में रविवार देर रात एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर अचानक आग भड़क उठी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान शशि (24) और बबलू (60) के रूप में हुई है।

Advertisement

दमकल विभाग को रात 11:32 बजे कोड़ी कॉलोनी से सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत चार फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दो जिंदगियाँ राख हो चुकी थीं।

चार्जिंग के दौरान भड़की आग?

दमकल अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में संदेह है कि आग ई-रिक्शा को चार्ज करते वक्त लगी। हालांकि, अब तक आग लगने के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

फॉरेंसिक विशेषज्ञों और अपराध जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। अधिकारियों का कहना है कि आग किन परिस्थितियों में लगी, इसका पता जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा।

प्रशासनिक चूक या तकनीकी लापरवाही?

यह घटना कई अहम सवाल खड़े कर रही है — क्या चार्जिंग स्टेशन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई? क्या ई-रिक्शा बैटरियों की क्वालिटी में कोई खामी थी? या यह एक लापरवाह व्यवस्था का नतीजा है? स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास यह चार्जिंग स्टेशन लंबे समय से काम कर रहा था, लेकिन यहां अग्निसुरक्षा के इंतज़ाम बेहद लचर थे।

दिल्ली में बढ़ते ई-रिक्शा और खतरे

राजधानी में ई-रिक्शा का उपयोग तेज़ी से बढ़ा है, लेकिन उसके साथ आग से जुड़ी घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बैटरी चार्जिंग के दौरान आग लगने की घटनाएं अब चिंता का विषय बन गई हैं, खासकर जब चार्जिंग स्टेशन रिहायशी इलाकों के पास हों।

Advertisement
×