ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Dwarka Fire Incident : लपटों में लिपटी जिंदगियां..  डुप्लेक्स फ्लैट में लगी आग तो 9वीं मंजिल से कूदे पिता और 2 बच्चों, मौत 

द्वारका की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से व्यक्ति और दो बच्चों की मौत 
पीटीआई फोटो।
Advertisement
नई दिल्ली, 10 जून (भाषा)
Dwarka Fire Incident : दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार सुबह 8वीं और 9वीं मंजिल पर स्थित डुप्लेक्स फ्लैट में लगी भीषण आग से बचने के लिए छलांग लगाने से दो बच्चों सहित एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि इस घटना में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है।
लिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की 8वीं मंजिल पर स्थित मंदिर से शुरू हुई। पीवीसी पैनल के जरिए तेजी से फैल गई। मृतकों की पहचान यश यादव (35), उनकी 12 वर्षीय बेटी (12) और 11 वर्षीय एक रिश्तेदार के रूप में हुई है। 8वीं मंजिल की बालकनी से कूदने से उनकी मौत हो गई। परिवार इमारत की ऊपरी दो मंजिलों पर एक डुप्लेक्स में रहता है। अधिकारी ने कहा कि जब आग लगी, तो परिवार ने सीढ़ियों के जरिए नौवीं मंजिल पर जाकर बचने की कोशिश की। हालांकि, दो छोटे बच्चे पीछे रह गए और यश उन्हें बचाने के लिए वापस आ गए। हांलांकि, तब तक आग फैल चुकी थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बच्चों को आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यश को आईजीआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार के दो अन्य व्यक्ति, यश की पत्नी और उनके बड़े बेटे (18) को चोटें आईं और उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में जान गंवाने वाले 11 वर्षीय बच्चे सहित यादव के कुछ अन्य रिश्तेदार सेक्टर 13 के सपथ सोसायटी स्थित उनके आवास पर एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे, जो दो-तीन दिनों के लिए मोहन गार्डन में आयोजित किया जा रहा था। घटनास्थल के दृश्यों में इमारत में आग लगी दिखाई दे रही है।
लोग अपनी बालकनियों में खड़े होकर मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, विभाग को सुबह 10.01 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके अनुसार शुरुआत में, दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग की भयावहता स्पष्ट होने पर और अधिक गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गईं। मौके पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग काफी दूर से देखी जा सकती थी। ऊपरी मंजिलों से काला धुआं निकल रहा था और आग की लपटें फ्लैट से बाहर निकल रही थीं। घटना के कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आए और इसमें राहगीर अपने मोबाइल से आग के वीडियो बनाते दिखे। बगल की इमारत से एक महिला द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक आवाज में कहा गया कि ईश्वर उनकी मदद करें।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDelhi Fire Newsdelhi newsDwarka Fire IncidentFire in Duplex FlatHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार