मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Dwarka Expressway : दिल्ली की सड़कों पर अब होगी बुलेट जैसी रफ्तार, पीएम मोदी ने 2 मेगा हाईवे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाले दो राजमार्गों का उद्घाटन किया
Advertisement

Dwarka Expressway : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 11,000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो) का उद्घाटन किया जिनका उद्देश्य दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में यातायात के दबाव को कम करना है। इस दौरान उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क-दो से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फायदा होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार दिल्ली के लोगों की सभी परेशानियां दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में बुनियादी ढांचे के बजट में छह गुना वृद्धि की गई है। उन्होंने राज्यों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में प्रस्तावित सुधारों के क्रियान्वयन में सहयोग करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी सुधारों से देशभर के नागरिकों को दोहरा लाभ मिलेगा।'' द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-दो परियोजनाओं को राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई है जिसका उद्देश्य कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी और दिल्ली तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात में कमी लाना है।

इन नयी परियोजनाओं के पूरी तरह से चालू होने पर सोनीपत, रोहतक, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक यात्रा के समय में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का विकास लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

इसका दो पैकेज में काम किया गया। पैकेज एक में शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) तक 5.9 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया, जबकि दूसरे पैकेज में द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर सड़क निर्माण, शहरी विस्तार सड़क-दो को सीधा संपर्क प्रदान किया गया।

मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करते हुए मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली के मुंडका-बक्करवाला गांव टोल प्लाजा में एक रोड शो भी किया। द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन इससे पहले मार्च 2024 में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था। मोदी ने लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्गों के साथ शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो) के अलीपुर से दिचाओं कलां खंड का भी उद्घाटन किया।

इससे दिल्ली के आंतरिक और बाहरी रिंग रोड तथा मुकरबा चौक, धौला कुआं और राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम होगा। नए मार्ग से बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच होगी, औद्योगिक संपर्क में सुधार होगा, शहरी यातायात कम होगा और एनसीआर में माल की आवाजाही में तेजी आएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi sectionDwarka ExpresswayDwarka Expressway inaugurationHindi Newslatest newsPM ModiPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार