Dwarka Expressway Inauguration : पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा - अब पर्ची-खर्ची का जमाना खत्म, युवाओं को मिल रही पारदर्शी नौकरी
Dwarka Expressway Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की जमकर सराहना की। मोदी ने कहा कि आज हरियाणा युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार देने वाला राज्य बन गया है। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली और हरियाणा के लोगों को आमने-सामने खड़ा करने की साज़िश रची गई थी और यहां तक कि हरियाणा पर दिल्ली के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया गया। लेकिन इस तरह की नकारात्मक राजनीति से अब दोनों राज्यों को मुक्ति मिल गई है।
मोदी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के आने के बाद से पारदर्शिता और विकास की नई शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से हरियाणा को लगातार बड़ी परियोजनाओं का तोहफ़ा मिल रहा है। उन्होंने पीएम का सम्मान करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई और आभार जताया। प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड़ रुपये की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 परियोजना के अलावा सोनीपत से बहादुरगढ़ तक दो नए फोरलेन संपर्क मार्ग भी शामिल हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से राहत और हरियाणा के उद्योग-व्यापार को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ की हो। इससे पहले भी वे कई मौकों पर सैनी की ईमानदारी, पारदर्शिता और जमीनी नेतृत्व की प्रशंसा कर चुके हैं। रविवार को एक बार फिर मोदी ने साफ संदेश दे दिया कि हरियाणा में भाजपा का नेतृत्व सैनी के भरोसे मजबूत हाथों में है।
संदेश साफ है
प्रधानमंत्री की ओर से बार-बार की जा रही इस सराहना को राजनीतिक तौर पर भी अहम माना जा रहा है। मार्च 2024 में जब भाजपा ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था, तब पार्टी ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया था। कुछ ही महीनों बाद अक्तूबर 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सैनी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की। अब मोदी की ताज़ा प्रशंसा को इस रूप में देखा जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व सैनी को हरियाणा की राजनीति में लंबे समय तक मजबूत चेहरा बनाए रखने के मूड में है।
द्वारका एक्सप्रेसवे से हरियाणा को फायदे
जाम से राहत - दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा का समय आधा होगा।
औद्योगिक विकास - मानेसर, बावल और गुरुग्राम के उद्योगों को माल ढुलाई में बड़ी सुविधा मिलेगी
रोज़गार के अवसर - एक्सप्रेसवे से जुड़े इलाकों में नई कंपनियों और निवेश की संभावना बढ़ेगी
रियल एस्टेट को बूस्ट - गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी
कनेक्टिविटी - हरियाणा का दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य राज्यों से सीधा संपर्क और मजबूत होगा