मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Duty-Free Products : कांग्रेस ने जताई चिंता; भारतीय व्यापार को लगा झटका, अमेरिका को शुल्क-मुक्त निर्यात में गिरावट

अमेरिका को शुल्क-मुक्त उत्पादों के निर्यात में गिरावट चिंता का विषय : कांग्रेस
Advertisement

Duty-Free Products : कांग्रेस ने अमेरिका को औषधि और स्मार्टफोन समेत शुल्क-मुक्त उत्पादों के निर्यात में गिरावट पर मंगलवार को चिंता जताई और कहा कि यह कोई सामान्य गिरावट नहीं है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "यह अपेक्षित ही था कि भारत से निर्यात किये जाने वाले जिन उत्पादों पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा उच्च शुल्क लगाए गए हैं, उनके अमेरिका को निर्यात में गिरावट आएगी। वास्तव में ऐसा ही हुआ है।"

उन्होंने सवाल किया कि लेकिन अमेरिका को भारत द्वारा किये जा रहे शुल्क-मुक्त निर्यात में गिरावट क्यों और कैसे आ रही है? रमेश ने कहा कि नयी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित शोध संस्था 'जीटीआरआई' का विश्लेषण चिंता का विषय है, भले ही यह डेटा केवल चार महीने का ही क्यों न हो।

Advertisement

रमेश के मुताबिक, इससे पता चलता है कि रत्न एवं आभूषण, समुद्री खाद्य पदार्थ, वस्त्र एवं परिधान, और रसायनों के निर्यात में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से भारत के शुल्क-मुक्त उत्पादों का निर्यात भी मई, 2025 के 3.37 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर अगस्त, 2025 में 1.96 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह निश्चित रूप से कोई सामान्य गिरावट नहीं है। शोध संस्थान ‘ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव' (जीटीआरआई) ने सोमवार को कहा था कि देश का अपने सबसे बड़े बाजार अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात मई के 2.29 अरब डॉलर से 58 प्रतिशत घटकर अगस्त में 96.48 करोड़ डॉलर रह गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsduty-free productsHindi NewsJairam Rameshlatest newspresident Donald TrumpTrump administrationUSकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments