Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

DUSU Elections:  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, 21 उम्मीदवार मैदान में

लगभग 1.40 लाख छात्र करेंगे भाग्य का फैसला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा)

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के ‘नॉर्थ' और ‘साउथ कैंपस' में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी है। DU के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Elections) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं।

Advertisement

लगभग 1.40 लाख छात्र मतदान के पात्र हैं। मतदान दो चरण में होगा। सुबह की पाली के छात्र दोपहर एक बजे तक और शाम की पाली के छात्र अपराह्न तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक वोट डालेंगे। कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच तथा संयुक्त सचिव और सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार शामिल हैं।

इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) तथा ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन' (AISA) व ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' (SFI) के वामपंथी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।

अध्यक्ष पद के लिए ABVP के ऋषभ चौधरी, NSUI के रौनक खत्री और AISA की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानु प्रताप सिंह, NSUI के यश नांदल और AISA के आयुष मंडल के बीच मुकाबला है।

संयुक्त सचिव पद के लिए ABVP के अमन कपासिया, NSUI के लोकेश चौधरी और SFI की स्नेहा अग्रवाल आमने-सामने हैं। फिलहाल डूसू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव ABVP से जबकि सचिव NSUI से हैं।

Advertisement
×