Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डूसू चुनाव : अध्यक्ष समेत तीन पद एबीवीपी के नाम

एनएसयूआई को सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर जीत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव में विजयी एबीवीपी के आर्यन, दीपिका एवं कुणाल चौधरी समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए। - मानस रंजन भुई
Advertisement
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई को बेहद रोमांचक मुकाबले में केवल एक पद से ही संतोष करना पड़ा।उत्तरी परिसर स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय खेल केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई। एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 मतों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। एनएसयूआई उम्मीदवार राहुल झांसला (29,339 मत) ने एबीवीपी के गोविंद तंवर (20,547 मत) को हराकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 23,779 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के कबीर को हराकर सचिव पद पर जीत हासिल की। एबीवीपी की दीपिका झा ने लवकुश भड़ाना को हराकर संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की। झा को 21,825 मत मिले, जबकि भड़ाना के खाते में 17,380 मत आए। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) को खाली हाथ रहना पड़ा।

छात्र संघ के नये अध्यक्ष मान ने जीत के बाद कहा, 'मुझे सभी कॉलेजों के छात्रों का समर्थन मिला। मेरी पहली प्राथमिकता डीयू के छात्रों के लिए मेट्रो रियायती पास का वादा पूरा करना होगा। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करना भी मेरी प्राथमिकता होगी कि हमारे सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रशिक्षण उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।'

Advertisement

गौर हो कि वर्ष 2024 के डूसू चुनाव मे एनएसयूआई ने सात साल के अंतराल के बाद अध्यक्ष पद और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी।

Advertisement
×