Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गायक जुबिन की मौत मामले में डीएसपी चचेरा भाई गिरफ्तार

गायक जुबिन गर्ग की पिछले महीने सिंगापुर में मौत के मामले में उनके चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीएसपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीआईडी के सामने पेश होने जाते डीएसपी संदीपन। -प्रेट्र
Advertisement

गायक जुबिन गर्ग की पिछले महीने सिंगापुर में मौत के मामले में उनके चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीएसपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत शामिल है। यह इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है।

इससे पहले, ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था। सिंगापुर में गायक की मौत के मामले में पकड़े गए पुलिस अधिकारी से पिछले कुछ दिनों में कई बार पूछताछ की गई है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और गायक के चचेरे भाई संदीपन गर्ग सिंगापुर में जुबिन के कथित तौर पर डूबने की घटना के दौरान उनके साथ मौजूद थे। मामले के सिलसिले में पहले गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोग अब पुलिस हिरासत में हैं। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश में गए थे।

Advertisement

दो पीएसओ के खातों में 1.1 करोड़ का लेनदेन, निलंबित असम पुलिस ने गायक जुबिन गर्ग के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता लगाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीएसओ नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को आंतरिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। दोनों प्रतिबंधित उल्फा संगठन से मौत की धमकी मिलने के बाद एक दशक तक जुबिन की सुरक्षा में तैनात रहे थे।

Advertisement

Advertisement
×