मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे में धुत विमान यात्री 30 मिनट तक शौचालय के अंदर सोता रहा!

सुप्रीम कोर्ट के जज ने उड़ान का कड़वा अनुभव किया साझा
Advertisement

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (एजेंसी)

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस केवी विश्वनाथन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें और जस्टिस सूर्यकांत को हाल ही में एक उड़ान में बेहद खराब अनुभव का सामना करना पड़ा, जिसमें नशे में धुत दो यात्री सवार थे।

Advertisement

जस्टिस विश्वनाथन ने विमान में अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों से निपटने के उपाय जारी करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, ‘हमें हाल ही में हवाई यात्रा के दौरान एक कड़वा अनुभव हुआ। दो पुरुष यात्री पूरी तरह से नशे में धुत थे। इनमें से एक शौचालय गया और वहां सो गया। दूसरा, जो बाहर था, उसके पास उल्टी करने के लिए एक थैली थी।’ उन्होंने कहा, ‘चालक दल में सभी महिलाएं थीं। 30 से 35 मिनट तक कोई दरवाजा नहीं खोल सका। इसके बाद विमान परिचारिका ने मेरे सहयात्री से दरवाजा खोलने और उसे बाहर सीट पर ले जाने का अनुरोध किया। यह 2.40 घंटे की उड़ान थी।’ जस्टिस विश्वनाथन ने सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से कहा कि अधिकारियों को अभद्र व्यवहार करने वाले हवाई यात्रियों से निपटने के लिए एक ‘रचनात्मक’ समाधान ढूंढना चाहिए।

Advertisement