मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाक नौका से पकड़ी 600 करोड़ की ड्रग्स

सागरमंथन-II : 70 दिन में तीसरा बड़ा संयुक्त अभियान
भारतीय तटरक्षक बल के जवान पाकिस्तानी नौका से गिरफ्तार आरोपियों के साथ।-प्रेट्र
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों ने एक पाकिस्तानी नौका से करीब 600 करोड़ रुपये मूल्य के 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके 14 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। नौका काे गुजरात के पोरबंदर के पश्चिम में समुद्र से जब्त किया गया।

इसके लिए भारतीय तटरक्षक बल, गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने साझा अभियान चलाया। एनसीबी ने अभियान को सागरमंथन-II नाम दिया और कहा कि पिछले 70 दिनों में यह ऐसा तीसरा बड़ा व सफल समुद्री ऑपरेशन था। इससे पहले फरवरी में 3300 किलोग्राम, जबकि मार्च में 62 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गये थे।

आतंकवाद निरोधक दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि एक विदेशी नाैका नशीले पदार्थों और विदेशी नागरिकों को लेकर भारतीय जल सीमा में आ रही है। अभियान के लिए तटरक्षक बल के जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था। एनसीबी और एटीएस अधिकारियों की मदद से संदिग्ध नाव की पहचान करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के जहाज राजरतन का इस्तेमाल किया गया।

ड्रग्स से लदी नाव ने तटरक्षक बल से बचने की कोशिश की। इस दौरान आईसीजीएस राजरतन की विशेषज्ञ टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध नाव पर चढ़ गई। गहन जांच के बाद नौका से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। चालक दल

सहित पाकिस्तानी नाैका को जब्त कर लिया गया और आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया गया। तटरक्षक बल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में ऐसे 11 सफल अभियान चलाए गए हैं।

Advertisement
Show comments