मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुजरात तट के पास 480 करोड़ की ड्रग्स बरामद

गांधीनगर, 12 मार्च (एजेंसी) गुजरात के पोरबंदर के पास 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स ले जा रही एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि 11-12 मार्च की दरम्यानी रात को अभियान चलाया गया, जिसमें...
Advertisement

गांधीनगर, 12 मार्च (एजेंसी)

गुजरात के पोरबंदर के पास 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स ले जा रही एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि 11-12 मार्च की दरम्यानी रात को अभियान चलाया गया, जिसमें 480 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए। नौका पर सवार चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘आईसीजी जहाजों और डोर्नियर एयरक्राफ्ट के समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में इस नौका को अरब सागर में पकड़ा गया। अभियान के दौरान, भारतीय तट रक्षक ने एजेंसियों से विशिष्ट खुफिया इनपुट पर सोमवार शाम को अपने जहाजों को अरब सागर में तैनात किया था। आईसीजी ने नौका का पता लगाने के लिए अपने डोर्नियर विमान को भी काम में लगाया था। बयान के अनुसार संदिग्ध रूप से एक स्थल पर चालक दल 6 सदस्यों वाली पाकिस्तानी नाव पाई गई। तलाशी पर इसमें से लगभग 480 करोड़ रुपये मूल्य की 80 किलोग्राम ड्रग्स का पता चला।

बयान में कहा गया, ‘पिछले तीन वर्षों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3135 करोड़ रुपये मूल्य का 517 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया है।’

Advertisement

Related News

Show comments