संगरूर जेल में ड्रग रैकेट डीएसपी गिरफ्तार
चंडीगढ़/संगरूर, 15 मई (ट्रिन्यू/निस)
पंजाब पुलिस ने संगरूर जिला जेल में चल रहे नशे के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में कैदियों को नशा और मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के आरोप में जेल में तैनात डीएसपी (सुरक्षा) गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को एक्स पर बताया कि पुलिस ने छापा मारकर जेल से नौ मोबाइल फोन, चार स्मार्टवॉच, 50 ग्राम नशीला पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। अमृतसर से तस्करी में पकड़े गए मनप्रीत सिंह से इसके तार जुड़ रहे हैं, जो कैदी गुरविंदर सिंह का सहयोगी है और वर्तमान में संगरूर जेल में बंद है। मामले में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संलिप्तता भी सामने आई है। यह कर्मचारी जेल में बंद कैदियों के लिए तस्करी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में मदद करता था। इधर, एसएसपी सरताज सिंह चहल ने बताया कि डीएसपी गुरप्रीत जेल में नशा और मोबाइल पहुंचाने के बदले अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाता था।
उन्होंने बताया कि जेल में 25 ग्राम हेरोइन और दो मोबाइल फोन पहुंचाने के लिए डीएसपी ने कैदी गुरचेत के रिश्तेदार से 40 हजार रुपये लिए और अपनी पत्नी के खाते में यूपीआई से 26 हजार रुपये डलवाए थे। कुल 25 ग्राम हेरोइन में से 12 ग्राम हेरोइन कैदी रवि से बरामद की गई है। रवि गुरचेत के कहने पर कैदियों को ड्रग्स बेचता था।
एसएसपी ने यह भी बताया कि ड्रग रैकेट में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डीएसपी को बरनाला जेल में रखा गया है, क्योंकि गिरफ्तारी से पहले वह संगरूर जेल में
तैनात था।