मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Drug Free Haryana : खेल मंत्री गौरव गौतम बोले - ‘नशा मुक्त’ भारत ही बनेगा ‘विकसित और आत्मनिर्भर‘ भारत

पलवल शहर में पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ढोल-नगाड़ा बजाकर व पुष्प वर्षा कर साइक्लोथॉन का किया गर्मजोशी से स्वागत
Advertisement

पलवल, 10 अप्रैल

Drug Free Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन यात्रा गुरुवार को ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ संदेश के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई। हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री की ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ मुहिम को शुभकामनाओं के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया। साइक्लोथॉन में जिलावासियों ने एक स्वर में ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प लिया।

Advertisement

खेल मंत्री गौरव गौतम ने ढोल-नगाड़ा बजाकर व पुष्प वर्षा कर साइक्लोथॉन का किया भव्य स्वागत

पलवल शहर में पहुंचने पर हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम, और खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं व पुष्प वर्षा करते हुए गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। पलवल शहर के जिला सचिवालय पर पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ढोल-नगाड़ा बजाकर साइक्लोथॉन के पलवल आगमन पर खुशी जाहिर की। खेल मंत्री जिला सचिवालय परिसर से साइकिल चलाकर सेक्टर-2 स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचे और साइक्लोथॉन में भागीदार बने।

साइक्लोथॉन गुरुवार को सुबह होडल से चलकर गांव बंचारी, मुडकटी, सराय, खटेला, मित्रोल, बामनीखेड़ा, पुलिस लाइन, जिला सचिवालय पलवल, आगरा चौक, पुराना जीटी रोड से मीनार गेट, कमेटी चौक होकर सेक्टर-2 स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची। खेल मंत्री गौरव गौतम के साथ विधायक हरिंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष, उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने साइकिल यात्रा में भागीदारी करते हुए साइकिल चलाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिया ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश

साइक्लोथॉन के स्वागत में महाराणा प्रताप चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के राजकुमार तेवतिया लोक संगीत एवं रागनी ग्रुप के कलाकारों सहित अन्य लोक कलाकारों द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं को ‘नशामुक्त हरियाणा’ का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।

खेल मंत्री ने दिलाई नशा मुक्त हरियाणा की शपथ

खेल मंत्री गौरव गौतम ने आमजन को नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर 9050891508 व 1933 पर देने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि आज हम सब एकजुट होकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त बनाएंगे, क्योंकि परिवर्तन की शुरुआत अंतर्मन से होती है।

‘नशा मुक्त’ भारत ही बनेगा ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत : गौरव गौतम

खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश की युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प में नशा मुक्ति भी बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘नशा मुक्त’ भारत ही 2047 में ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत बनेगा।

भारत को विश्व गुरु व ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ बनाने में हमारी भूमिका राम सेतु के निर्माण में गिलहरी के योगदान की तरह होगी। प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में भूमिका निभा रही है। यह यात्रा हर दिन पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रदेशभर के लोगों को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए आगे बढ़ रही है।

नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से नहीं है कोई मेल : गौरव गौतम खेल मंत्री

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर हरियाणा व जिला प्रशासन द्वारा निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना जागृत करने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है। नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से कोई मेल ही नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में चलाए गए इस अभियान की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। हम सब को मिलकर हरियाणा को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लेना होगा। खेल मंत्री गौरव गौतम ने साइक्लोथॉन को शुभकामनाओं के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया।

लोटे में नमक डालकर लिया नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प

साइक्लोथॉन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए चल रहे हैंं। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र सहित हरियाणा प्रदेश को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। वहीं प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने भी लोटे में नमक डालकर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए कामना की।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiCyclothonDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDrug Free HaryanaDrug Free Haryana campaignHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsMLA Harinder SinghNayab GovernmentSports Minister Gaurav Gautamदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार