मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Drone Pakoras: ये हैं ‘ड्रोन पकौड़े’, रिटायर्ड ले. जनरल ढिल्लों ने डाली पोस्ट तो आए रोचक कमेंट्स

चंडीगढ़, 11 मई (ट्रिन्यू) Drone Pakoras: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जहां एक ओर ड्रोन हमलों की चर्चा जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ‘ड्रोन पकौड़े’ सुर्खियों में हैं। यह मज़ेदार और अनोखी पहल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस...
फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @TinyDhillon

चंडीगढ़, 11 मई (ट्रिन्यू)

Drone Pakoras: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जहां एक ओर ड्रोन हमलों की चर्चा जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ‘ड्रोन पकौड़े’ सुर्खियों में हैं। यह मज़ेदार और अनोखी पहल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों की ओर से की गई, जिन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ड्रोन के आकार वाले पकौड़ों की तस्वीर साझा की।

जनरल ढिल्लों ने फोटो के साथ लिखा, “ड्रोन पकौड़े – एयर डिफेंस रेजिमेंट में एक नया नाश्ता। जय हिंद।” उनकी यह रचनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर में पकौड़े बिल्कुल ड्रोन जैसे आकार में नजर आ रहे हैं, जो आम पकौड़ों से बिलकुल अलग हैं।

इस मजेदार पहल पर पूर्व आईपीएस अफसर गुरिंदर ढिल्लों ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “सभी पंजाबी भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे ‘ड्रोन पकौड़े’ खाना शुरू करें, जो एक Turkish-Chinese डिश है, ताकि भारतीय वायु रक्षा रेजिमेंट को पूरा समर्थन दिया जा सके। हमें अपनी एयर डिफेंस फोर्सेज पर गर्व है।”

वहीं एक अन्य यूजर राज शुक्ला ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भारतीय एयर डिफेंस रेजिमेंट को तुरंत ‘ड्रोन पकौड़े’ का पेटेंट करवा लेना चाहिए, इससे पहले कि कोई चालाक बिजनेस टाइकून इसे हथिया ले!”

 

Tags :
drone pakoradrone warDronesHindi NewsIndia Pakistan tensionlieutenant general kjs dhillonड्रोनड्रोन पकोड़ाड्रोन युद्धभारत पाकिस्तान तनावलेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लोंहिंदी समाचार